IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 5-0 से जीती, दमदार रिकॉर्ड से दुनिया की सारी टीमों को पीछे छोड़ा

India vs New Zealand vs 5th T20I: भारत ने पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 2, 2020 16:43 IST2020-02-02T16:15:01+5:302020-02-02T16:43:40+5:30

India vs New Zealand vs 5th T20I: India beat New Zealand by 7 runs, becomes 1st team ever to clean sweep 5 match t20i series | IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 5-0 से जीती, दमदार रिकॉर्ड से दुनिया की सारी टीमों को पीछे छोड़ा

भारत ने पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया

भारत ने रविवार को माउंट मैउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराते हुए पांच टी20 मैचों की सीरीज 5-0 से जीत ली। 

इस सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करते हुए भारत ने नया इतिहास रच दिया। टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। 

पांचवें टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया

भारत से जीते के लिए मिले 164 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम रॉस टेलर (53) और टिम सेफर्ट (50) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट और शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए।

भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा की 60 और केएल राहुल की 45 रन की पारी की मदद से 20 ओवरों में 3 विकेट पर 163 रन बनाए, इसके जवाब में किवी टीम रॉस टेलर की 53 और टिम सेफर्ट की 50 रन की पारियों के बावजूद 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी और इस सीरीज में लगातार पांचवां मैच हार गई।

रोहित-राहुल की मदद से भारत ने खड़ा किया 163 का स्कोर

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बैटिंग का फैसला किया और संजू सैमसन (2) के सस्ते में आउट होने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर पारी को संभाल लिया।

राहुल 33 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 41 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 31 गेंदों में 33 रन की शानदार पारी खेली। इसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए।

रॉस टेलर-सेफर्ट के अर्धशतक बेकार, न्यूजीलैंड हारा मैच

164 रन के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम की शुरुआत भी खराब रही और मार्टिन गप्टिल 2 रन ही बना सके जबकि मुनरो (15) और टिम ब्रूस (0) के फ्लॉप होने से एक समय किवी टीम का स्कोर 17/3 हो गया था, लेकिन इसके बाद टिम सेफर्ट (50) और रॉस टेलर (53) ने चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़ते हुए न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी।

शिवम दुबे के एक ओवर में किवी टीम ने ठोके 34 रन

इन दोनों ने शिवम दुबे के एक ओवर में (पारी के10वें ओवर) में चार छक्कों और दो चौकों जड़ते हुए 34 रन ठोक डाले। इससे शिवम टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए।

लेकिन सेफर्ट के रन आउट होने से भारत ने मैच में वापसी कर ली और 18वें ओवर में टेलर के आउट होने से मैच न्यूजीलैंंड के हाथ से निकल गया। 

Open in app