Highlightsशिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में एक ओवर में 34 रन खर्च कर दिएशिवम के एक ओवर में लगे 4 छक्के और दो चौके
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे के नाम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शिवम ने न्यूजीलैंड पारी के दसवें ओवर में 34 रन खर्च कर दिए।
इसके साथ ही शिवम दुबे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था, जिन्होंने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 रन की दमदार पारी खेली थी।
ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर भी है, रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन दिए थे, जब युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए थे।
शिवम दुबे के एक ओवर में टेलर-सेफर्ट ने ठोके 34 रन
शिवम दुबे द्वारा फेंके किवी पारी के 10वें ओवर में टिम सेफर्ट और रॉस टेलर ने मिलकर चार छक्के और दो चौके जड़ते हुए 34 रन बटोर लिए। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सेफर्ट ने छक्के जड़े और तीसरे गेंद पर चौका जड़ दिया, चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया, पांचवीं गेंद पर रॉस टेलर ने चौका जड़ दिया, जोकि नो बॉल भी थी, अगली गेंद पर फ्री हिट मिली और टेलर ने फिर से छक्का जड़ दिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी टेलर ने छक्का जड़ते हुए 34 रन बटोर लिए।
टी20 इंटरनेशनल में 1 ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड - 36 (2007)
शिवम दुबे - 34 (2020)*
इजातुल्लाह दवालतजाई-32 (2012)
वेन परनेल-32 (2012)
स्टुअर्ट बिन्नी-32 (2019)
मैक्स ओ डाउड-32 (2019)
T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले भारतीय गेंदबाज:
34-शिवम दुबे v NZ माउंट मैउंगानुई 2020*
32- स्टुअर्ट बिन्नी v WI लॉडरहिल, 2016
26-सुरेश रैना v दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग, 2012