IND vs NZ: सीरीज में लगे रिकॉर्ड 56 छक्के, भारत ने 40 महीने बाद गंवाई पहली टी20 सीरीज, तीसरे मैच में बने ये 11 रोचक रिकॉर्ड्स

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड 56 छक्के लगे, जो एक नया रिकॉर्ड है, बने ये 11 रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 10, 2019 05:00 PM2019-02-10T17:00:57+5:302019-02-10T17:01:45+5:30

India vs New Zealand: India loses 3 match T20 Series vs New Zealand, 11 records from third t20 at Hamilton | IND vs NZ: सीरीज में लगे रिकॉर्ड 56 छक्के, भारत ने 40 महीने बाद गंवाई पहली टी20 सीरीज, तीसरे मैच में बने ये 11 रोचक रिकॉर्ड्स

भारत को तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने 4 रन हराया (ICC)

googleNewsNext

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 4 रन से शिकस्त मिली। इसके साथ ही टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से हार गई और उसका किवी धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। ये भारत की लगातार 10 टी20 सीरीज में अजेय रहने के बाद से पहली सीरीज हार है।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कॉलिन मुनरो की 40 गेंदों में 72 रन और टिम सेफर्ट की 25 गेंदों में 43 रन की दमदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट 212 रन बनाए। 

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट 208 रन ही बना सकी। भारत के लिए विजय शंकर ने 43, रोहित शर्मा ने 38 और दिनेश कार्तिक ने 33 और क्रुणाल पंड्या ने 26 रन की नाबाद पारियां खेलीं।

भारतीय टीम की इस मैच में हार के बावजूद कई रोचक रिकॉर्ड बने, आइए एक नजर डालें उन पर।

भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा टी20, बने ये 11 रोचक रिकॉर्ड: 

1.ये भारत की लगातार 10 टी20 सीरीज (तीन मैचों की) में अजेय रहने के बाद से उसकी पहली टी20 सीरीज हार है। ये भारतीय टीम की 40 महीने बाद पहली टी20 सीरीज हार है। इस दौरान भारत ने नौ टी20 सीरीज जीत जबकि एक ड्रॉ रही। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अक्टूबर 2015 में तीन मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था।

2.धोनी इस मैच में उतरने के साथ ही 300 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के 13वें क्रिकेटर बन गए।

3.दिनेश कार्तिक ने तीसरे मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, ये भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का 56वां छक्का था। ये किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 2017 में अफगानिस्तान-आयरलैंड टी20 सीरीज में 55 छक्के लगे थे। 

4.भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आठवां टी20 मैच हारा, जो किसी भी टीम के खिलाफ उसकी सर्वाधिक हार है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैच गंवाए हैं।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में लगे रिकॉर्ड 56 छक्के (ICC)
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में लगे रिकॉर्ड 56 छक्के (ICC)

5.न्यूजीलैंड ने इस मैच में 20 ओवर में 212/4 का स्कोर बनाया। ये उसका भारत के खिलाफ टी20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर और हैमिल्टन में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। 

6.क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में अपने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए। ये टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज का पांचवां सबसे महंगा स्पैल है। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में सेंचुरियन में 4 ओवर में 64 रन देने वाले युजवेंद्र चहल के नाम है।

7.न्यूजीलैंड ने इस टी20 सीरीज में कुल 589 रन बनाए जो तीन मैचों की टी20 सीरीज में किसी टीम के दूसरे सर्वाधिक रन हैं। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिसने 2015 में विंडीज के खिलाफ 591 रन बनाए थे।

8.भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस टी20 सीरीज में कुल 1098 रन बने, जो तीन मैचों की टी20 में दूसरे सर्वाधिक रन हैं। रिकॉर्ड 2015 में दक्षिण-अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच बने 1121 रन के नाम है।

9.न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। ये भारत के खिलाफ टी20 मैच में सातवां 200 प्लस का स्कोरथा। इनमें से भारत पांच बार हारा है।

10.हार्दिक पंड्या ने इस टी20 सीरीज के तीन मैचों में 131 रन खर्च किए, जो किसी टी20 द्विपक्षीय सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 

11.कुलदीप यादव ने अपनी गेंद पर टिम सेफर्ट को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। ये कुलदीप की गेंद पर टी20 में 18वीं स्टम्पिंग थी। ये कुलदीप के डेब्यू (मार्च 2017) के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज की गेंद पर सबसे ज्यादा स्टम्पिंग का रिकॉर्ड है। 

Open in app