Highlightsमनीष पांडेय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में खेली 36 गेंदों में 50 रन की जोरदार पारी भारतीय टीम ने ये मैच टाई होने के बाद न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार पारी खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडेय ने लोअर मिडिल ऑर्डर में खेलने पर कहा है कि उनके पास और कोई विकल्प नहीं है और उन्हें इस क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीम इंडिया पिछली कई सीरीज से मनीष का इस्तेमाल फिनिशर के तौर पर कर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज से पहले भी श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ मनीष को निचले क्रम में खिलाया था।
शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी मनीष को बैटिंग के लिए छठे नंबर पर भेजा गया था। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 50 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 88/6 की मुश्किल स्थिति से निकालर उसे 165 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
मेरे पास निचले क्रम पर खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं: मनीष पांडेय
चौथे मैच में भारत की जीत के बाद मनीष पांडेय ने अपने बैटिंग क्रम को लेकर ESPNCricinfo से कहा, 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मुझे यहीं अच्छा खेलना होगा। मुझे अपना दिमाग नंबर 6 के बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए तैयार करना होगा क्योंकि आमतौर पर मैं तीसरे या चौथे नंबर पर खेलता हूं। लेकिन टॉप (ऑर्डर) में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से, आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ेगा।'
मनीष ने कहा, 'आज मौका था और मैं खुद को तैयार कर रहा था कि नंबर 6 पर कैसे बैटिंग करनी है, मैं किस तरह के शॉट खेल सकता हूं, किस तरह के गेंदबाज हैं, और कितने ओवर बाकी हैं। नंबर 6 पर बैटिंग करना आसान नहीं होता है, जहां आप जानते हैं कि आप ही आखिरी बल्लेबाज हैं और अगर टॉप में कुछ होता है तो आपको गेंदबाजों के साथ खेलना है। आज यही हुआ। मैं अपनी भूमिका को लेकर पूरी तरह स्पष्ट था।'
मनीष पांडेय ने अपनी 36 रन गेंदों की 50 रन की पारी में केवल 3 चौके जड़े। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे उस तरह से खेलना पड़ा, मैं स्ट्राइक बदलने पर ध्यान दे रहा था। मैं उस पर काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि आज वह अच्छा तरह आया। अगर आप नंबर छह पर खेलना चाहते हैं तो आपको पहले से तैयार करना होगा। नंबर 6 पर आपके लिए खेल पहले ही सेट हो चुका होता है और आपको कई बार जाकर उसी स्पीड से खेलना पड़ता है जैसा कि पिछले बल्लेबाज ने आपके लिए सेट किया है।'