VIDEO: शिखर धवन पर गुस्सा हुए हार्दिक पंड्या, ओवर-थ्रो करने पर कही ये बात...

IND vs NZ, 3rd ODI: पिछले कुछ सप्ताह विवाद से घिरे रहने के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या की प्रभावी गेंदबाजी की मदद से भारत ने 28 जनवरी को माउंट माउंगानुइ में न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में 243 रन पर ऑलआउट कर दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2019 12:24 PM2019-01-28T12:24:35+5:302019-01-28T12:24:35+5:30

India vs New Zealand, 3rd ODI: Hardik Pandya not happy with Shikhar Dhawans overthrow, watch this video | VIDEO: शिखर धवन पर गुस्सा हुए हार्दिक पंड्या, ओवर-थ्रो करने पर कही ये बात...

(Photo Courtesy: Twitter/ICC)

googleNewsNext

India vs New Zealand, 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बे-ओवल में तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हुई। पंड्या ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब साथी खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ी पर पंड्या गुस्सा हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

ये वाकया है मैच के 13.2 ओवर का। उस वक्त गेंद हार्दिक पंड्या के हाथों में थी और सामने स्ट्राइक पर रॉस टेलर। पंड्या की गेंद पर टेलर ने सिंगल निकाला। शिखर धवन ने गेंद को पकड़ा और गलत थ्रो कर दिया। न्यूजीलैंड ने इसका फायदा उठाते हुए एक और रन अपने खाते में भागकर जुटा लिया। पंड्या ओवर-थ्रो पर रन जाता देख धवन पर गुस्सा गए और उन्होंने कहा- कम ऑन यार...


पिछले कुछ सप्ताह विवाद से घिरे रहने के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या की प्रभावी गेंदबाजी की मदद से भारत ने 28 जनवरी को माउंट माउंगानुइ में न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में 243 रन पर ऑलआउट कर दिया। कप्तान विराट कोहली बार बार कहते आये हैं कि पंड्या के रहने से टीम में संतुलन बनता है और माउंट माउंगानुइ में इसकी बानगी भी देखने को मिली। 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज धीमी पिच पर भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके। रॉस टेलर (106 गेंद में 93 रन) और टॉम लाथम (64 गेंद में 51 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी को छोड़कर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

Open in app