Ind vs Eng: अभ्यास मैच के दूसरे दिन चमके भारतीय गेंदबाज, एसेक्स की टीम ने गंवाए 5 विकेट

India vs Essex, Warm-up Match: ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने भारतीय टीम को एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की वापसी करा दी।

By सुमित राय | Updated: July 27, 2018 10:45 IST2018-07-27T10:45:46+5:302018-07-27T10:45:46+5:30

India vs Essex, Warm-up Match: Essex trail India by 158 Runs after Day 2 | Ind vs Eng: अभ्यास मैच के दूसरे दिन चमके भारतीय गेंदबाज, एसेक्स की टीम ने गंवाए 5 विकेट

एसेक्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। (फोटो- एसेक्स क्रिकेट ट्विटर)

चेम्सफोर्ड, 26 जुलाई। ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने भारतीय टीम को एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की वापसी करा दी। ईशांत-उमेश ने दो-दो विकेट लेकर शुक्रवार को एसेक्स काउंटी को बैकफुट पर पहुंचा दिया। एसेक्स की टीम ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 237 रन बनाए थे और वह अभी भी भारत से 158 रन पीछे है। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए थे।

भारत के 395 रनों के जवाब में एसेक्स टीम की शुरुआत खराब रही और उसके अपना निक ब्राउनी (11) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। निक को उमेश यादव ने 13 के कुल स्कोर पर आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान टॉम वेस्ले ने वरुण चोपड़ा के साथ मिलकर पारी को संभाला।

45 के कुल योग पर ईशांत शर्मा ने वरुण (16) को आउट कर एसेक्स को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कप्तान टॉम वेस्ले (57) और मिशेल काइल पेपर (68) ने टीम को संभाला। शार्दूल ठाकुर ने टॉम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए।

मिशेल को ईशांत शर्मा ने 169 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। पेपर ने 74 गेंदों का सामना किया और 15 चौके जड़े। ऋषि पटेल (19) को उमेश ने अपना दूसरा शिकार बना एसेक्स को पांचवां झटका दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विकेटकीपर जेम्स फोस्टर (नाबाद 23) और पॉल वाल्टर (नाबाद 22) क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले, भारत ने पहले दिन के 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन 82 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले दिनेश कार्तिक दूसरे दिन अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। इसके बाद करुण नायर सिर्फ 4 रन बनाकर पेवलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा (15) और ऋषभ पंत (नाबाद 34) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और भारत के स्कोर को 395 तक पहुंचाने में मदद की।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app