Ind vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले आलोचकों पर भड़के कोहली, दिया ये करारा जवाब

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बार-बार टीम में बदलाव के लिए आलोचना किए जाने पर करारा जवाब दिया है

By भाषा | Updated: August 18, 2018 12:26 IST

Open in App

नाटिंघम, 17 अगस्त: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि टीम में बार बार बदलाव से उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है। कोहली ने बतौर कप्तान 37 टेस्ट में 37 बदलाव किए हैं और शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी यह चलन जारी रहने की उम्मीद है।

कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा सोचता है। यह सब बातें बाहर ही की जाती है और लोगों को मनगढंत कहानियां बनाने का शौक है। हमारे लिए मैच जीतना प्राथमिकता है। हम यह नहीं सोचते कि किसी का करियर दांव पर है या उसके भविष्य का क्या होगा।' 

उन्होंने कहा, 'हमारा ध्यान इस टेस्ट पर है  हम किसी के करियर के बारे में नहीं सोच रहे। यह सोचना भी अजीब है।' 

कोहली ने कहा, 'यह आपकी सोच है। मैं ऐसा नहीं सोचता लिहाजा अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहूंगा कि उनके करियर दांव पर हैं। यह सोच ही अजीब है।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'जब आप अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो कुछ और सोच ही नहीं सकते। आपके जेहन में सिर्फ टीम को जीत दिलाने का ख्याल होता है। इसके अलावा और कुछ नहीं।' 

उन्होंने यह भी कहा कि वह कमर की तकलीफ से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ठीक हूं। मुझे 2011 में पहली बार दर्द हुआ था। कई बार कार्यभार से ऐसा होता है। आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर मेहनत कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं और रिहैबिलिटेशन ताकि फिर से फिट हो सकें।' 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या