India vs England: रोहित शर्मा से आगे विराट कोहली, टी-20 में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

India vs England: विराट कोहली का मानना है कि अक्टूबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये एक दो और नये चेहरे टीम में आ सकते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2021 22:50 IST2021-03-14T22:49:16+5:302021-03-14T22:50:29+5:30

India vs England virat kohli rohit sharma t-20 3000 runs world first player | India vs England: रोहित शर्मा से आगे विराट कोहली, टी-20 में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

कोहली ने 18वें ओवर में क्रिस जोर्डन की गेंद को छक्के के लिये पहुंचाकर टीम को जीत दिलायी। (file photo)

Highlightsटी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है। इंग्लैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था। कोहली और किशन ने दूसरे विकेट के लिये 94 रन की भागीदारी निभायी।

India vs England: भारतीय टीम ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर की।

कप्तान विराट कोहली ने 35 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। कोहली ने 26वां अर्धशतक बनाया। रोहित शर्मा (25 फिफ्टी) से आगे निकल गए। डेविड वार्नर भी पीछे रह गए। विराट कोहली ने 49 गेंद 73 रन की नाबाद पारी खेली। 

विराट कोहली ने टी-20 मैच में 3000 (मार्च 2021) रन पूरे किए और दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। ब्रेडन मैकुलम ने सबसे पहले 1000 और 2000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे। विराट कोहली सबसे आगे निकल गए। रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल पीछे छूट गए।

कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 49 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे। कोहली ने 18वें ओवर में क्रिस जोर्डन की गेंद को छक्के के लिये पहुंचाकर टीम को जीत दिलायी और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किये। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है। 

कोहली ने पारी के दौरान 5 चौके और तीन छक्के लगाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी को ‘जरूरी एक्स फैक्टर और गहराई’ मिली है जिससे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम खुलकर खेल सकेगी।

Open in app