अहमदाबादः पहले टी-20 मैच में भारत को दोहरा झटका लगा है। तीन पर भारत के दो विकेट गिर गए हैं। ओपनर केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए। भारत मुश्किल हालत में है। शिखर धवन और विकेट कीपर ऋषभ पंत पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। रोहित शर्मा की कमी खल रही है। भारत को स्कोर 5 ओवर में 20 रन और 3 विकेट है। मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शुरुआती दो मैचों से विश्राम दिया गया है।
टीम में विकेट कीपर ऋषभ पंत के साथ शारदुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। लोकेश राहुल के साथ बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि हरफनामौला हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।