IND vs ENG, 3rd Test: मोटेरा स्टेडियम ने भारत ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ियों का भी जीत लिया दिल

भारत-इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 20, 2021 17:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में तीसरा टेस्ट मैच।मोटेरा स्टेडियम ने मोह लिया खिलाड़ियों का मन।पंड्या, पंत समेत बेन स्टोक्स ने शेयर की तस्वीरें।

India vs England, 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। शृंखला का तीसरा मुकाबला 24-28 फरवरी के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाना है, जो भारत में दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा चुका है। 

मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार फैंस की क्षमता

कोरोना के बीच भारत में पहली क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 25 हजार फैंस को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिली थी और अब 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैंस को इजाजत दी गई है।

मोटेरा स्टेडियम ने जीता खिलाड़ियों का दिल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मोटेरा स्टेडियम के एक स्टैंड से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यहां मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आना अपने आप में अविश्वसनीय है। ये बहुत अद्भुत है।"

बेन स्टोक्स ने लिखा, "ये एक जबरदस्त स्टेडियम है, स्थानीय संगीत के साथ दिन का अंत करके मजा आया।"

वहीं ऋषभ पंत ने लिखा, "मोटेरा के नए स्टेडियम में जिम का पहला ट्रेनिंग सेशन करके मजा आया। इस शानदार वेन्यू पर आकर अच्छा लग रहा है। 24 तारीख को इस विश्वस्तरीय मैदान पर खेलने का इंतजार है।"

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडअहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या