Highlightsभारतीय कप्तान ने 27वां अर्धशतक बनाए।कोहली ने 37 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। भारत 24 रन पर तीन विकेट खो दिया था।
India vs England: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इयोन मोर्गन का फैसला सही साबित हुआ। भारत 24 रन पर तीन विकेट खो दिया था। फिर पंत और विराट ने साझेदारी की। लेकिन 86 रन पर भारत के 5 विकेट गिर गए थे। भारतीय कप्तान ने 27वां अर्धशतक बनाए। कोहली ने 37 गेंद में फिफ्टी पूरे किए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी रन की पारी खेली। 77 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। भारतीय पारी को झटके से बाहर निकाला। अब गेंदबाज का बारी है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 156 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 77 जबकि ऋषभ पंत ने 25 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
भारत ने एक बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया। इंग्लैंड ने भी टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में स्थान दिया। केएल राहुल 0 आउट हो गए। रोहित शर्मा भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 17 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए।
रिषभ पंत ने 20 गेंद में 25 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में 56 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबर पर है। पहला मैच इंग्लैंड न और दूसरा मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था। पहले मैच में इयोन मोर्गन ने टॉस जीता था। दूसरे मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता था।