Ind vs Eng: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन करेंगे डेब्यू, देखें कौन टीम से हुआ बाहर

India vs England, 2nd T20I: लोकेश राहुल के साथ बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन पारी का आगाज करेंगे। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2021 18:56 IST2021-03-14T18:47:19+5:302021-03-14T18:56:52+5:30

India vs England 2nd T20I Suryakumar and Ishan Kishan india won toss  | Ind vs Eng: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन करेंगे डेब्यू, देखें कौन टीम से हुआ बाहर

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

Highlightsपांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।  इंग्लैंड टीम ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरैन को जगह दी है। झारखंड के ईशान किशन और मुंबई के सूर्य़कुमार यादव पर्दापण करेंगे।

India vs England, 2nd T20I: भारत ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शिखर धवन और अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए हैं। 

झारखंड के ईशान किशन और मुंबई के सूर्य़कुमार यादव पर्दापण करेंगे। इंग्लैंड टीम ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरैन को जगह दी है। पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भारत पहला मैच हार गया था। रोहित शर्मा को फिर से टीम में मौका नहीं मिला है। लोकेश राहुल के साथ बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन पारी का आगाज करेंगे। 

भारतीय टीम में दो बदलाव किये गये हैं। शिखर धवन और अक्षर पटेल की जगह टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों का यह पदार्पण मैच है। इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरेन को मौका दिया है।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):

जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेट कीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

भारत (प्लेइंग इलेवन):

केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

Open in app