भारत-वेस्टइंडीज के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में 22 दिसंबर को तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है और दोनों टीमें अंतिम मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी। वर्ल्ड नंबर-9 वेस्टइंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली बाराबती स्टेडियम में अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे क्योंकि वह यहां सभी प्रारूपों के चार मैचों में केवल 34 रन ही बना सके हैं।
बाराबती स्टेडियम में इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने तीन वनडे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में कुल 3, 22, 1 और 8 रन बनाए हैं। वह भारत में जितने स्थलों पर कम से कम तीन मैच खेले हैं, उसे देखते हुए यह उनका न्यूनतम स्कोर है। कोहली यहां श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेले गये पिछले मैच (टी20 अंतर्राष्ट्रीय) में नहीं खेले थे।
वनडे इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरा करने से एक विकेट दूर हैं। 25 साल के कुलदीप अगर रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में एक विकेट और हासिल करते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय बन जाएंगे।
टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, रोमारिया शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर।
- कहां देख सकेंगे मैच: भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर अंग्रेजी और स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर हिंदी में किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
- क्या हो सकती है India vs Bangladesh 3rd T20I मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन?
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, खैरी पियरे / रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉट्रेल।