भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेन चैम्पिनशिप के तहत खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया है। यह मैच बड़ोदरा में खेला जा रहा है। भारत की ओर दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं पूजा वस्त्राकर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ने भारतीय टीम 50 ओवरों में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
शीर्ष और मध्य क्रम के लड़खड़ाने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं सुषमा वर्मा ने भी 41 रनों की पारी खेली। वर्मा ने 71 गेंदों की पारी में 3 चौके लगाए। वहीं, वस्त्राकर ने 56 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने 4 और अमांडा वेलिंग्टन ने तीन विकेट झटके। अश्लेग गार्डनर को एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, भारत की शुरुआत धीमी रही और उसे पहला झटका स्मृति मंधाना (12 रन) के तौर पर 10वें ओवर में लगा। मंधाना 25 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुईं। पहला विकेट गिरने के बाद अपना पहला इंटरनेशनल वनडे खेलने उतरी जेमिया रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 1 रन बनाकर कैच आउट हो गईं।
विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद और तेज हो गया और 113 रनों तक भारत के 7 बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। आखिरकार, वस्त्राकर और सुषमा ने 8वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के करीब पहुंचाया। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर पूनम यादव 5 रन बनाकर रन आउट हुईं।