IND vs AUS: जब टीम इंडिया का स्कोर था 99/4, तो कोहली ने शास्त्री से कहा, 'ये अच्छा है', जानिए वजह

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जब भारत के 4 विकेट 99 रन पर गिर गए थे तो विराट कोहली ने रवि शास्त्री से कहा था कि ये अच्छा है, जानिए क्यों

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2019 19:33 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में शनिवार को खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बावजूद उसने ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदें बाकी रहते हुए 6 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 99 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। 

लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि भारत का 99/4 का स्कोर टीम के लिए अच्छा था। कोहली ने मैच के बाद इसकी वजह बताते हुए कहा, '99/3 (भारत का स्कोर 99/4 था) के स्कोर पर, मैं रवि (शास्त्री) से बात कर रहा था और मैंने कहा कि ये अच्छा है। इन्हें ये करना होगा और हमें लक्ष्य तक पहुंचाना होगा। जिस तरह से केदार जाधव और ने एमएस धोनी ने जिम्मेदारी ली, ये देखना शानदार था।'

भारत ने दूसरे ओवर में ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया था, जो खाता भी नहीं खोल सकते थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। 

80 के स्कोर पर एडम जंपा ने तीसरी पारी में दूसरी बार कोहली (44) को आउट कर दिया। 95 के स्कोर पर रोहित शर्मा को नाथन कॉल्टर नाइल (37) और 99 के स्कोर पर अंबाती रायुडू (13) को एडम जंपा ने आउट करते हुए भारत का स्कोर 99/4 कर दिया। 

इसके बाद भारत ने केदार जाधव (81) और एमएस धोनी (59) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 141 रन की अविजित साझेदारी की मदद से भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया।    

भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह मुश्किल मैच था। मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसी दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली।' 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीएमएस धोनीकेदार जाधवरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या