Ind vs AUS: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में शतक से किया कमाल, धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Rishabh Pant: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में शतक जड़ते हुए एमएस धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 4, 2019 17:13 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऋषभ पंत ने अपने नाबाद शतक से नया इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ ही ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। 

पिछले साल इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पंत इंग्लैंड में भी टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर हैं। इतना ही नहीं पंत अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर भी बन गए हैं। 

पंत ने तोड़ा धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

अपनी 159 रन की पारी के साथ ही ऋषभ पंत ने धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था जिन्होंने 2006 में फैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी।

पंत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन 189 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 159 रन की नाबाद पारी खेली। भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी।

एशिया के बाहर एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज के सर्वाधिक टेस्ट स्कोर

159*- ऋषभ पंत, सिडनी, 2019*159- मुशफिकुर रहीम, वेलिंगटन, 2017137- मोईन खान, हैमिल्टन, 2003

अब ऋषभ पंत विदेशी धरती पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले एशियाई बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम की बराबरी की, जिन्होंने 2017 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 159 रन की पारी खेली थी। 

पंत ने 137 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इससे पहले किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड फारुख इंजीनियर के नाम था, जिन्होंने 1967 में ऐडिलेड में 89 रन की पारी खेली थी।

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या