Highlightsविराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे खराब कप्तानी का रिकॉर्ड भारत को वनडे में मिली ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से पहली हार
भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे में विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।
इसके साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे में 10 विकेट से शिकस्त झेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। कोहली से पहले किसी भी भारतीय कप्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शिकस्त नहीं मिली थी।
वॉर्नर-फिंच की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता
शिखर धवन की 74 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम 255 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की तूफानी बैटिंग की मदद से जीत का लक्ष्य बिना विकेट खोए ही महज 37.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
वॉर्नर ने 112 गेंदों में 128 और फिंच ने 114 गेंदों में 110 रन की नाबाद शतकीय पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।
कोहली के नाम दर्ज हुए कप्तानी का अनचाहा रिकॉर्ड
ये 15 सालों में पहली बार था जब भारतीय टीम को वनडे मैच में 10 विकेट हार मिली। साथ ही कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शिकस्त झेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने का अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
ये कुल मिलाकर भारतीय टीम की वनडे में 10 विकेट से पांचवीं हार है। कोहली 10 विकेट से शिकस्त झेलने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले सुनील गावस्कर (1981), सचिन तेंदुलकर (1997), सौरव गांगुली (2000) और राहुल द्रविड़ (2005) वनडे में 10 विकेट से शिकस्त मिली थी।
भारत को 10 विकेट से मिली हार (वनडे)
113 (लक्ष्य) vs न्यूजीलैंड, 981, भारतीय कप्तान-सुनील गावस्कर
200 vs वेस्टइंडीज, 1997, भारतीय कप्तान-सचिन तेंदुलकर
165 vs दक्षिण अफ्रीका, 2000, भारतीय कप्तान-सौरव गांगुली
189 vs दक्षिण अफ्रीका, 2005, भारतीय कप्तान-राहुल द्रविड़
256 vs ऑस्ट्रेलिया, 2020*, भारतीय कप्तान-विराट कोहली