India vs Australia 3rd Test Day 4: 2004 सिडनी में 241 रन की पारी?, सचिन तेंदुलकर से सीख लें विराट कोहली, सुनील गावस्वर बोले-कवर ड्राइव मत खेलो...

India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 4: ब्रिसबेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन कोहली एक बार फिर असफल रहे जब जोश हेजलवुड ने उन्हें तीन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 11:14 IST2024-12-17T11:13:15+5:302024-12-17T11:14:15+5:30

India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 4 IND 184-6, trails by 261 Jadeja completes 56 runs kl Rahul scores 84 sunil virat sachin team india 241 runs 2004 | India vs Australia 3rd Test Day 4: 2004 सिडनी में 241 रन की पारी?, सचिन तेंदुलकर से सीख लें विराट कोहली, सुनील गावस्वर बोले-कवर ड्राइव मत खेलो...

file photo

Highlightsविराट कोहली को ‘अपने हीरो’ तेंदुलकर से आगे देखने की जरूरत नहीं है।कोहली ने मौजूदा दौरे पर अब तक 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रन की पारियां खेली हैं।2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विकेट के पीछे कैच आउट होने की समस्या से जूझ रहे थे।

India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 4: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत के सुपरस्टार विराट कोहली से कहा कि वह 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यादगार 241 रन की पारी से प्रेरणा लें और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ अपने लगातार संघर्ष को खत्म करने के लिए कवर ड्राइव खेलने से परहेज करें। ब्रिसबेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन कोहली एक बार फिर असफल रहे जब जोश हेजलवुड ने उन्हें तीन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया।

गावस्कर ने कहा कि कोहली को ‘अपने हीरो’ तेंदुलकर से आगे देखने की जरूरत नहीं है जिन्होंने एससीजी में 33 चौकों की मदद से 436 गेंद पर 241 रनों की असाधारण पारी खेली थी जबकि वह भी 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विकेट के पीछे कैच आउट होने की समस्या से जूझ रहे थे। कोहली ने मौजूदा दौरे पर अब तक 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रन की पारियां खेली हैं।

तेंदुलकर की उस पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है क्योंकि उन्होंने 10 घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की और ड्राइव करने की अपनी प्रवृत्ति पर लगाम लगाई और अपने अधिकतर रन ऑन साइड पर बनाए। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘उन्हें (कोहली को) सिर्फ अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को देखने की जरूरत है जिस तरह से उन्होंने (तेंदुलकर ने) अपने ऑफ साइड के खेल पर अपना धैर्य और नियंत्रण बनाए रखा और सिडनी में 241 रन बनाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ऑफ साइड या कम से कम कवर (क्षेत्र) में कोई शॉट नहीं खेला।

क्योंकि इससे पहले वे कवर में खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो रहे थे।’’ इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने जो शॉट खेले वे काफी हद तक सीधे या ऑन साइड पर थे।’’ गावस्कर ने कहा कि इस दौरे पर तीन बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर रक्षात्मक होकर खेलने और तेंदुलकर की तरह अन्य क्षेत्रों में रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह उन्हें (कोहली) अपने दिमाग और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए। अगर गेंद ऑफ स्टंप पर है, (उन्हें सोचना चाहिए कि) मैं रक्षात्मक होकर खेलूंगा। मैं इस पर रन बनाने की कोशिश नहीं करूंगा।’’ गावस्कर ने कहा कि कोहली को अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए ड्राइव करने के बजाय अपने ‘बॉटम हैंड’ खेल पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास इतना शानदार बॉटम हैंड खेल है कि वे उस क्षेत्र में, सीधे या मिडविकेट की ओर खेल सकते हैं।’’ 

Open in app