IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन घोषित, रोहित शर्मा की टीम में एंट्री यह खिलाड़ी हुआ बाहर

तीसरे मैच में अगर रोहित और शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो इससे पुजारा को राहत मिलेगी जो पहले दो टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन करने के कारण दबाव में हैं।

By अमित कुमार | Updated: January 6, 2021 13:25 IST2021-01-06T13:23:34+5:302021-01-06T13:25:24+5:30

India vs Australia India announce playing XI for Sydney Test Navdeep Saini to make debut | IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन घोषित, रोहित शर्मा की टीम में एंट्री यह खिलाड़ी हुआ बाहर

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसरीज अभी बराबरी पर है। लिहाजा तीसरा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम सीरीज जीतने के करीब पहुंच जाएगी। दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे।इस सीरीज में भारत के लिए अश्विन ने अभी तक 10 विकेट लिये हैं।

भारत ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। ओपनिंग में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल की जगह खेलते नजर आएंगे। जबकि गेंदबाजी में उमेश यादव को युवा नवदीप सैनी रिप्लेस करेंगे। उमेश यादव दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 

 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं लेकिन यह टीम के लिये भाग्यशाली मैदान नहीं रहा है क्योंकि उसे यहां छह मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। उसने एससीजी पर एकमात्र जीत 42 साल पहले हासिल की थी। अगर अजिंक्य रहाणे की टीम सिडनी में इतिहास रचकर 2-1 से बढ़त हासिल कर लेती है तो फिर बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उसके पास ही बनी रहेगी और यह भारतीय क्रिकेट में सबसे यादगार पलों में से एक होगा। 

यह इसलिए भी विशिष्ट होगा क्योंकि भारत अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना इसे हासिल करेगा। ऐसा हर समय नहीं होता जबकि स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से सजी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को भारतीय गेंदबाजों ने दहशत में डाला हो। मोहम्मद शमी के बाद उमेश यादव के भी बाहर होने के बाद नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर में से जिसका भी चयन किया जाएगा उसे यह जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। 

ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय गेंदबाजों ने किस तरह से दबाव डाला है इसका प्रमाण यह है कि वह 70 प्रतिशत फिट डेविड वार्नर को उतारने की तैयारी कर रहा है ताकि अधर में लटकी उनकी बल्लेबाजी की नैया पार लग सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर कितनी मायूस है उसका अंदाजा कप्तान टिम पेन के बयान से लगाया जा सकता है। 
 

Open in app