Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।ग्रोइन इंजरी से पूरी तरह नहीं उबरे डेविड वॉर्नर।डेविड वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया ने बढ़त बना रखी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में परेशानी में आ चुकी है और इस बीच टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।
तीसरे टेस्ट में वॉर्नर का खेलना संदिग्ध
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर के मुताबिक टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब भी अपनी चोटिल ग्रोइन से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। इसके चलते भारत के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है।
वॉर्नर की मौजूदगी से टीम को फायदा
लैंगर ने चैनल 7 के लिए रिकी पोंटिंग को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘वॉर्नर से ज्यादा पेशेवर शायद कोई और नहीं हो और वह सब कुछ कर रहे है जो संभव है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैच से पहले हमने उसे बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा, उन्होंने आज दोपहर में भी एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में बल्लेबाजी की। वह बल्लेबाजी अभ्यास में अच्छा कर रहे है लेकिन उनके ग्रोइन में अब भी समस्या है। हमें पता है कि उनकी मौजूदगी से टीम को कितना फायदा होगा।’’
डेविड वॉर्नर टेस्ट फॉर्मेट में 7244 रन बना चुके हैं।
वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे वॉर्नर
34 वर्षीय वॉर्नर को भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में यह चोट लगी थी, जिसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला और पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर रहे।
दूसरे टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
चार मैचों की मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर की कमी खल रही है और टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में महज 195 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 5 विकेट गंवाकर 82 रन की लीड बना ली है।
डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन पर एक नजर
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 84 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 7244 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वॉर्नर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 335 रहा है।
डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में 2 बार दोहरे शतक जड़े हैं।
128 वनडे मुकाबलों में वॉर्नर 95.53 के स्ट्राइक से 5455 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 18 सेंचुरी और 23 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं बात अगर 81 टी20 मैचों की करें, तो वॉर्नर 1 शतक और 18 अर्धशतक के दम पर 2265 रन जोड़ चुके हैं।