बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे से मिली ऑस्ट्रेलिया को 'चुनौती', कहा- 'मेलबर्न में लगाएंगे दो शतक'

अजिंक्य रहाणे ने माना कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

By विनीत कुमार | Updated: December 24, 2018 13:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देमेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होना है तीसरा टेस्टअजिंक्य रहाणे अच्छी लय में, लेकिन फिफ्टी को नहीं बदल पा रहे हैं शतक में

टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले कहा है कि उन्हें लगता है कि तीसरे मैच में वे दो शतक लगा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली के बाद रहाणे ही एक भारतीय बल्लेबाज फिलहाल टेस्ट सीरीज में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। रहाणे अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत 31 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था। यह मैच ऐडिलेड में खेला गया था। हालांकि, इसके बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करके हुए टीम इंडिया को 146 रनों से हराया और सीरीज में वापसी कर ली। 

भारतीय बल्लेबाज अभी तक ऑस्ट्रेलिया में पूरी लय में नजर नहीं आये हैं। इससे पहले इसी साल दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड में भी खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को खराब बल्लेबाजी के कारण सीरीज गंवानी पड़ी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में अब तक 164 रन बना चुके रहाणे ने तीसरे टेस्ट से पहले बुधवार को कहा, 'बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर कमर कसने की जरूरत है। जब हम बल्लेबाजों की बात करते हैं तो यह बहुत जरूरी हो जाता है, खासकर जब आप विदेश में हो। गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही 20 विकेट ले रहे हैं। ऐसे में अगर बल्लेबाज अपनी ओर से मदद करते हैं तो नतीजा हमारे और पक्ष में होगा।'

अपने करियर में 54 टेस्ट खेल चुके रहाणे ने अपने अर्धशतक को शतक में बदलने को लेकर कोशिश पर भी बात की। रहाणे ने कहा, 'यह (शतक) पक्का होगा। मुझे लगता है कि ऐडिलेड से मै जैसी बैटिंग कर रहा हूं, यह निश्चित तौर पर अगले मैच में आयेगा।'

रहाणे के अनुसार, 'मुझे लगता है कि मैं दो शतक लगाने में कामयाब रहूंगा लेकिन मेरे लिए जरूरी ये होगा कि मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचूं और जैसी बैटिंग कर रहा हूं, वैसा करता रहूं। अगर मैं परिस्थिति के अनुसार बैटिंग करूं तो यह टीम के लिए बेहतर होगा। व्यक्तिगत उपलब्धि का नंबर इसके बाद आता है।'

रहाणे ने साथ ही कहा कि टीम अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के तौर पर इसे देख रही है। रहाणे ने कहा कि दो मैच के बाद टीम को ब्रेक मिला जो महत्वपूर्ण था और टीम मेलबर्न में नये सिरे से शुरुआत कर सकती है। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाअजिंक्य रहाणेविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या