VIDEO: पांचवें मैच से पहले भारतीय टीम ने नहीं किया अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया ने जमकर बहाया पसीना

उम्मीद थी कि लगातार दो मैच गंवाने के बाद निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा...

By भाषा | Updated: March 12, 2019 20:01 IST

Open in App

India vs Australia, 5th ODI: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले अभ्यास करने के बजाय विश्राम करना उचित समझा, जबकि विरोधी टीम ने मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम श्रृंखला के पहले दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद अच्छी स्थिति में थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रांची और मोहाली में खेले गये तीसरे और चौथे मैच को जीत कर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दिया।

उम्मीद थी कि लगातार दो मैच गंवाने के बाद निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा, ‘‘ टीम लंबे समय से खेल रही और खिलाड़ियों के काम के बोझ को देखते हुए हमने इस अहम मैच से पहले शारीरिक और मानसिक तौर पर तरोताजा रहने के लिए अभ्यास नहीं करने का फैसला किया।’’

पिच के बारे में पूछे जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अभी पिच नहीं देखी है।’’ ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच से पहले कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती और लगभग पूरी टीम दोपहर के सत्र में अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या