IND vs AUS, 3rd Test: शतक से चूके ऋषभ पंत, भारत ने ड्रॉ करवाया सिडनी टेस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट मैचों में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक बन गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 11, 2021 16:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ।फिलहाल बराबरी पर टेस्ट सीरीज।ब्रिस्बेन में खेला जाएगा अंतिम और निर्णायक मैच।

India vs Australia, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले के पांचवें दिन भारत ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया। इसी के साथ 4 मुकाबलों की सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर है और 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाला अंतिम मुकाबला अब निर्णायक बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 94 रन की लीड 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (131) की शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा 50-50 रन ही बना सके और टीम इंडिया 244 रन पर सिमट गई। यहां से मेजबान टीम के पास पहली पारी के आधार पर 94 रन की लीड थी।

ऋषभ पंत ने मैच की पहली पारी में 36, जबकि दूसरी इनिंग में 97 रन बनाए।" title="ऋषभ पंत ने मैच की पहली पारी में 36, जबकि दूसरी इनिंग में 97 रन बनाए।"/>
ऋषभ पंत ने मैच की पहली पारी में 36, जबकि दूसरी इनिंग में 97 रन बनाए।

भारत को जीत के लिए मिला 407 रन का टारगेट 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (10) और डेविड वॉर्नर (13) महज 35 के स्कोर तक पवेलियन वापस लौट चुके थे। इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने एक बार फिर स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।  

लैबुशेन 73 रन बनाकर आउट हुए और स्टीव स्मिथ ने यहां से कैमरून ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। स्मिथ ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 81 रन ठोके, जबकि ग्रीन 12 बाउंड्री की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कप्तान टिम पेन ने नाबाद 39 रन टीम के लिए जुटाए, जिसके दम पर मेजबान टीम ने 312/6 का स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन-नवदीप सैनी को 2-2, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता हाथ लगी।

रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत 

चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे और एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 71 रन जुटाए। गिल 31, जबकि रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत शतक से चूके

भारत अपने 3 विकेट 102 के स्कोर तक गंवा चुका था। यहां से चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ 148 रन की साझेदारी कर इनिंग को संभाला। पंत अपने तीसरे टेस्ट शतक से महज 3 रन दूर रह गए। पंत ने 15 बाउंड्री की मदद से 97 रन की पारी खेली, जबकि पुजारा ने 77 रन भारत के खाते में जोड़े।

हनुमा विहारी-रविचंद्रन अश्विन की जुझारू पारी

हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) के बीच छठे विकेट के लिए अटूट 62 रन की साझेदारी हुई और भारत ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 334 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करवा लिया। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2, जबकि पैट कमिंस ने 1 शिकार किया।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरोहित शर्माऋषभ पंतस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या