Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट।भारत में धुला पहले दिन 4 घंटे का खेल।दूसरे दिन 30 मिनट पहले शुरू होगा मुकाबला।
India vs Australia, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन महज 55 ओवरों का ही खेल हो सका, जिसके बाद बड़ा फैसला लिया गया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल सुबह साढ़े चार बजे होगा शुरू
दरअसल दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन का खेल भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 नहीं, बल्कि साढे़ 4 बजे ही शुरू हो जाएगा। मतलब 30 मिनट पहले ही खेल आरंभ होगा। ये फैसला पहले दिन के नुकसान की भरपाई के लिए लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 166 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को 2 विकेट पर 166 रन बनाए।
बारिश के कारण बीच में लगभग चार घंटे तक खेल नहीं हो पाया और खेल का समय आगे बढ़ाने के बावजूद दिन भर में 55 ओवर ही डाले जा सके। लाबुशेन अभी 67 रन पर खेल रहे हैं, जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पुकोवस्की ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से से मिले दो जीवनदान का फायदा उठाकर 62 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी 1-1 सफलता हासिल कर चुके हैं।