कोहली ने तीसरे टी20 में जीत के बाद की बॉलर्स की जमकर तारीफ, फिंच बोले- पावरप्ले से पलटा मैच

भारत ने तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला बराबर करायी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीता था। दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

By भाषा | Updated: November 25, 2018 19:59 IST

Open in App

सिडनी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के बाद कहा कि जिस तरह भारत सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म कराने में कामयाब रहा, इससे सीरीज की सही तस्वीर पेश होती है।

भारत ने तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला बराबर करायी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीता जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'श्रृंखला का बराबर होना दोनों टीमें कैसा खेली इसकी सही तस्वीर पेश करती है।' 

भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाजों की प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 164 रन ही बनाने दिये। 

उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर कौशल के लिहाज से हम आज ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहे। गेंदबाजी में आज हम अधिक पेशेवर रहे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 180 का स्कोर बन सकता था।' 

कोहली ने कहा, 'जब हमारे सलामी बल्लेबाज लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। ये दोनों (रोहित शर्मा और शिखर धवन) जब अपनी भूमिका निभाते हैं तो चीजें आसान बन जाती।' 

ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'भारत ने पावरप्ले में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। जब स्कोर एक विकेट पर 67 हो तो फिर वापसी करना मुश्किल होता है। हमने जिस तरह से चुनौती पेश की वह बेहतरीन था। रोहित और धवन पूरी तरह से अलग शैली के बल्लेबाज है जिससे गेंदबाजों के लिये मुश्किल होती है। इसलिए वह इतनी अच्छी सलामी जोड़ी है।' 

धवन को मैन आफ द सीरीज और क्रुणाल पंड्या को मैन आफ द मैच चुना गया। धवन ने कहा, 'एक बल्लेबाज को रन बनाने पर अच्छा लगता है। यह अच्छा है कि हम श्रृंखला बराबर करने में सफल रहे।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीशिखर धवनएरोन फिंचक्रुणाल पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या