Highlightsभारत के खिलाफ इस सीरीज फ्लॉप साबित हुए स्टीव स्मिथ।4 पारियों में स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले कुल 10 रन।इस सीरीज अब तक नहीं जड़ सके एक भी बाउंड्री।
India vs Australia, 2nd Test: भारत के खिलाफ 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। स्मिथ 30 गेंदों में महज 8 रन ही बना सके और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।
शृंखला में अब तक सिर्फ 68 बॉल का सामना
ये सीरीज अब तक स्टीव स्मिथ के लिए बेहद खराब रही है। इस शृंखला में वह 1, 1*, 0 और 8 रन ही बना सके हैं। यानी स्मिथ चार पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए महज 10 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 68 गेंदों का ही सामना किया और अब तक उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री देखने को नहीं मिली।
इसी मैच में भारत के खिलाफ पहली बार हुए 0 पर आउट
भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हो गए थे। ऐसा पहली बार हुआ, जब ये क्रिकेटर भारत के खिलाफ टेस्ट में बगैर खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौटा हो।
स्टीव स्मिथ इस सीरीज अब तक 2 बार रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने हैं।
51 पारियों बाद शून्य पर हुए थे आउट
पाकिस्तान के खिलाफ 13 जुलाई 2010 को टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ 3 नवंबर 2016 से लेकर मेलबर्न टेस्ट की फर्स्ट इनिंग तक पहली बार जीरो पर आउट हुए। वहीं टेस्ट की पहली पारी में उनके करियर में तीसरी दफा ऐसा हुआ। इन चार सालों के दौरान 51 पारियों के बाद स्मिथ टेस्ट में खाता खोलने में नाकाम रहे थे।
स्टीव स्मिथ अब तक कुल 75 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
इस सीरीज स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन:-
एडिलेड टेस्ट
पहली पारी: 1 (29 गेंद)- रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर कैच अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट।
दूसरी पारी: नाबाद 1 रन (1 गेंद)
मेलबर्न टेस्ट -
पहली इनिंग: 0 (8 गेंद)- रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट।
दूसरी इनिंग: 8 रन (30 गेंद) - जसप्रीत बुमराह द्वारा बोल्ड।
स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर
13 जुलाई 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ अब तक 75 मैचों में 17 बार नाबाद रहते हुए 7237 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक, 26 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। स्मिथ अब तक टेस्ट करियर में 800 चौके और 42 छक्के जड़ चुके हैं।