India vs Australia, 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। तीसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। हालांकि मेजबान टीम ने मैच में 2 रन की लीड जरूर बना ली है। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर भारत शृंखला में बराबरी कर लेगा।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रन पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवरों का सामने करते हुए महज 195 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की तरफ से मार्नस लैबुशेन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 38, जबकि मैथ्यू वेड ने 30 रन की पारी खेली।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज को 2, जबकि रवींद्र जडेजा ने 1 सफलता हासिल की।
पहली पारी में भारत ने बनाए 326 रन
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को इस तरह से पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में महज 195 रन बनाए थे।
भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्य रहाणे की 112 रन की पारी और रवींद्र जडेजा (57) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन, पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की शृंखला में अभी 1-0 से आगे है।
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी फ्लॉप
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को महज 4 रन पर जो बर्न्स (4) के रूप में झटका लगा। इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जुटाए। लैबुशेन 28, जबकि स्मिथ महज 8 रन बनाकर आउट हुए।
मैथ्यू वेड ने खेली 40 रन की पारी
हालांकि ओपनर मैथ्यू वेड ने एक बार फिर टीम को संभालने की कोशिश करते हुए 40 रन की पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद ट्रैविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (9) भी चलते बने।
आलम ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 99 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से रवींद्र ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा बुमराह, यादव, सिराज और अश्विन को 1-1 सफलता हाथ लग चुकी है।