Highlightsभारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया।अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी में जीते शुरुआती तीनों मैच।महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी पर पहुंचे अजिंक्य रहाणे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से मात देकर 4 मुकाबलों की सीरीज में बराबरी कर ली है। इसी के साथ अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान लगातार तीसरा टेस्ट जीता। वह महेंद्र सिंह धोनी (लगातार 4 टेस्ट जीत) के बाद टीम इंडिया को अपने पहले तीनों टेस्ट मैच जिताने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विजय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
इस मैच में भारत के लिए विनिंग शॉट लगाने वाले कप्तान रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार विजयी रन बनाए। इसके साथ ही वह राहुल द्रविड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विजयी रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
पहली बार ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मिली थी कमान
रहाणे को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ कप्तानी का मौका मिला था, जिसमें टीम इंडिया ने धर्मशाला में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उनकी कप्तानी में भारत ने अफगानिस्तान को साल 2018 में रौंदा था।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन (टेस्ट):
ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात, धर्मशाला 2016/17
अफगानिस्तान पर पारी और 262 रन से जीत, बेंगलुरु 2018
ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात, मेलबर्न 2020/21
भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार दो बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाली दूसरी टीम है। इंग्लैंड ने इससे पहले 1982 और 1986 में ऐसा किया था।
भारत को मिला 70 रन का आसान टारगेट
मैच के चौथे दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करने के बाद भारत को मात्र 70 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 326 रन बनाए थे। शृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से विजय हासिल की थी।