India vs Australia, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 27 फरवरी को बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शिखर धवन और केएल राहुल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान कोहली ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 38 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बना दिए। ये कोहली का अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 20वां अर्धशतक रहा।
इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। कोहली के साथ-साथ उनके ही हमवतन रोहित शर्मा ने भी इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
T20Is में सर्वाधिक 50:
20 विराट कोहली/रोहित शर्मा
16 मार्टिन गप्टिल
15 क्रिस गेल/ ब्रैंडन मैक्कलम
14 तिलकरत्ने दिलशान
कोहली इस पारी के साथ ही T20Is में सर्वाधिक चौके के मामले में भी संयुक्त रूप से नंबर-1 बन गए। उनके साथ तिलकरत्ने दिलशान ने भी 223 चौके इस फॉर्मेट में लगाए हैं।
T20Is में सर्वाधिक चौके:
223 विराट कोहली/ तिलकरत्ने दिलशान
218 मोहम्मद शहजाद
207 रोहित शर्मा