IND vs AUS, 2nd T20I: कोहली ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, डिविलियर्स को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-2

IND vs AUS, 2nd T20I: नाइल के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का 50वां सिक्स रहा और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 27, 2019 21:08 IST

Open in App

India vs Australia, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली एक बार फिर विराट रूप में नजर आए। कोहली ने इस दौरान नाथन कुल्टर नाइल के ओवर में छक्कों की हैट्रिक भी लगा दी। इसी के साथ विराट कोहली इस मैदान पर टी20 (अंतर्राष्ट्रीय+घरेलू) में सर्वाधिक छक्के के मामले में एबी डिविलियर्स को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गए।

नाइल के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का 50वां सिक्स रहा। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का जड़ा। अब तक कोहली काफी आत्मविश्वास में आ चुके थे और नाइल दबाव में। ओवर की पांचवीं गेंद कोहली ने फिर से डीप मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट खेलकर छक्कों की हैट्रिक पूरी कर ली। पारी के 16वें ओवर से भारत ने 22 रन (2,1,6,6,6,1) जुटाए।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक छक्के (T20s):150 क्रिस गेल105 विराट कोहली102 एबी डिविलियर्स

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीबीसीसीआईआईसीसीक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या