VIDEO: मैच रैफरी के जूते से टकराया सिक्का, ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह जीत लिया टॉस

India vs Australia, 2nd ODI: सिक्का जब मदुगले के जूते से टकराया, तो कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी दुविधा में पड़ गए। उन्होंने मदुगले से पूछा कि क्या ये टॉस जायज माना जाएगा, जिस पर मदुगले ने सिर हां में हिला दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 5, 2019 13:29 IST

Open in App

India vs Australia, 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागुपर में 5 मार्च को दूसरे वनडे मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। टॉस के वक्त जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिक्का उछाला, तो वह मैच रैफरी रंजन मदुगले के दाएं पैर के जूते से टकरा गया। हालांकि इस दौरान मदुगले ने सिक्के से खुद को दूर रखने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

सिक्का जब मदुगले के जूते से टकराया, तो कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी दुविधा में पड़ गए। उन्होंने मदुगले से पूछा कि क्या ये टॉस जायज माना जाएगा, जिस पर मदुगले ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच की ओर इशारा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रकार टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

भारत ने पहले वनडे में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह शॉन मार्श और नाथन लियोन को मौका दिया है।

 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआईआईसीसीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या