कामरान इकबाल-शाश्वत रावत की कमाल की बल्लेबाजी, भारत ए अंडर-19 की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत

भारत ए अंडर-19 ने चतुष्कोणीय अंडर-19 श्रृंखला में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को 157 रन से करारी शिकस्त दी।

By भाषा | Published: March 5, 2019 08:18 PM2019-03-05T20:18:36+5:302019-03-05T20:18:36+5:30

India Under 19 A beat South Africa Under 19 by 157 runs | कामरान इकबाल-शाश्वत रावत की कमाल की बल्लेबाजी, भारत ए अंडर-19 की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत

कामरान इकबाल-शाश्वत रावत की कमाल की बल्लेबाजी, भारत ए अंडर-19 की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत

googleNewsNext

तिरूवनन्तपुरम, पांच मार्च। भारत ए अंडर-19 ने चोटी के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान और स्पिनरों के लाजवाब प्रदर्शन से चतुष्कोणीय अंडर-19 श्रृंखला में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को 157 रन से करारी शिकस्त दी। 

भारत ए अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत (64) और कामरान इकबाल (60) के अर्धशतकों तथा ध्रुव जुरेल (38) के उपयोगी योगदान से 50 ओवरों मे 250 रन बनाये। मार्को जेनसन (30 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने अंतिम छह विकेट 47 रन के अंदर गंवाये। 

दक्षिण अफ्रीका के लिये यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बन गया। उसकी टीम 35.4 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गयी। उसके केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें आठवें नंबर के बल्लेबाज जेनसन ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाये।

भारत की तरफ से आफ स्पिनर रवि बिश्नोई ने 27 रन देकर तीन और हर्ष दुबे ने सात रन देकर तीन विकेट लिये। आकाश सिंह ने 12 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इन दोनों के अलावा इस श्रृंखला में भारत बी अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 की टीमें भाग ले रही हैं। 

Open in app