Highlightsमयंक अग्रवाल ने 2019 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन आस्ट्रेलिया के पिछले दौर पर वह कुछ जूझ रहा था।पुजारा बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के दौरान खेलते नजर आएंगे।शुभमन गिल के चोट के कारण बाहर होने के बाद गावस्कर से पारी का आगाज करने के लिए लोकेश राहुल का समर्थन किया।
India tour of England 2021: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा खुलासा किया है। सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने भविष्यवाणी कर कहा कि भारत 5 मैचोंं की सीरीज 4-0 यी 3-1 से जीतेगा।उन्होंने कहा कि यह मौसम पर निर्भर करेगा।
गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम सीरीज जीतेगी, क्योंकि इंग्लैंड की टीम कमजोर हुई है और उसकी बल्लेबाजी भी मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरी भविष्यवाणी एक बार फिर मौसम पर निर्भर करती है, अगर गर्मी रहती है, संभावित 25 में से 22 दिन मौसम गर्म रहता है तो मुझे लगता है कि भारत 4-0 से जीतेगा।’
गावस्कर ने कहा, ‘अगर मौसम कोई भूमिका निभाता है तो मुझे लगता है कि भारत 3-1से जीतेगा। लेकिन मुझे लगता है कि सीरीज भारत जीतेगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम कमजोर हुई है और जैसा कि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में देखा उनकी बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं है। महान बल्लेबाज ने साथ ही इंग्लैंड में रिद्धिमान साहा पर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तरजीह दी।
गावस्कर ने साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जंग में भारतीय कप्तान के हावी होने का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘2018 में कोहली ने जिस तरह सामंजस्य बैठाया, वह अपने आफ स्टंप को लेकर जितना सुनिश्चित था, उसे देखते हुए उसका शॉट चयन शानदार था।
मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज के रूप में जेम्स एंडरसन की उम्र तीन साल अधिक है और विराट कोहली तीन साल अधिक अनुभवी है और मुझे लगता है कि बल्लेबाज 28-33-34 साल के आसपास अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर होते हैं। मेरा मानना है कि विराट कोहली 2018 की तरह इस जंग में विजेता रहेगा।’’ गावस्कर का मानना है कि कोहली और पुजारा का पिछले कुछ समय में टेस्ट शतक नहीं जड़ पाना उनके दिमाग में नहीं होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘शतक जड़ने के बाद राहुल आत्मविश्वास से भरा है। मैं उसके साथ पारी का आगाज कराना चाहूंगा और पुजारा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं करूंगा।’’ पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा, ‘‘साथ ही मत भूलिए इंग्लैंड (2018) में राहुल ने अपने पिछले टेस्ट में द ओवल में शतक जड़ा था। इसे देखते हुए सलामी बल्लेबाज के रूप में मयंक पर राहुल को तरजीह देना अच्छा विचार हो सकता है।’’