IND vs ENG: रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड से 86 रन पीछे भारत, 48 रन पर खेल रहे राहुल 

India tour of England 2021: भारत अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 86 रन पीछे है लेकिन उसके नौ विकेट बचे हुए हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 5, 2021 17:44 IST2021-08-05T17:41:12+5:302021-08-05T17:44:46+5:30

India tour of England 2021 India trail by 86 runs Rohit Sharma out for 36 Rahul playing on 48 runs | IND vs ENG: रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड से 86 रन पीछे भारत, 48 रन पर खेल रहे राहुल 

ओली रोबिन्सन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर सैम करेन को कैच दिया।

Highlightsभारत ने लंच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (36) का विकेट गंवाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 48 रन पर खेल रहे थे।

India tour of England 2021: भारत ने इंग्लैंड के 183 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां लंच तक एक विकेट पर 97 रन बनाये।

भारत ने लंच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (36) का विकेट गंवाया जिन्होंने ओली रोबिन्सन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर सैम करेन को कैच दिया। उस समय दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 48 रन पर खेल रहे थे। भारत अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 86 रन पीछे है लेकिन उसके नौ विकेट बचे हुए हैं। 

भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर आउट करके पहला दिन अपने नाम किया था। भारत ने इसके बाद सतर्कता से बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाये थे।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (40 गेंदों पर नाबाद नौ) और केएल राहुल (39 गेंदों पर नाबाद नौ) ने 13 ओवर तक सहजता से बल्लेबाजी करके टीम को झटका नहीं लगने दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद उसने 45 रन के अंदर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिये।

उसकी तरफ से कप्तान जो रूट ने 108 गेंदों का सामना करके सर्वाधिक 64 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेअसर रहे बुमराह ने अपनी लय दिखायी तथा 46 रन देकर चार विकेट लिये। टीम के तीन अन्य तेज गेंदबाजों शमी (28 रन देकर तीन), शार्दुल ठाकुर (41 रन देकर दो) और मोहम्मद सिराज (48 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया था।

Open in app