भारत को साव को चौथे या पांचवें नंबर पर आजमाना चाहिए : हॉग

By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:32 IST2020-12-23T21:32:59+5:302020-12-23T21:32:59+5:30

India should try Sav at number four or five: Hog | भारत को साव को चौथे या पांचवें नंबर पर आजमाना चाहिए : हॉग

भारत को साव को चौथे या पांचवें नंबर पर आजमाना चाहिए : हॉग

मेलबर्न, 23 दिसंबर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने सुझाव दिया कि भारत को अपने प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव को मध्यक्रम में आजमाना चाहिए जो पारी का आगाज करने में असफल हो रहे हैं।

हॉग की राय है कि इस युवा खिलाड़ी की तकनीक चौथे या पांचवें नंबर के स्थान के लिये काफी अनुकूल है।

हॉग ने ट्वीट किया, ‘‘साव ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन जुटाये हैं इसलिये उसमें प्रतिभा है। मुझे लगता है कि भारत को लंबे समय के लिये चौथे या पांचवें स्थान पर आजमाना चाहिए, जहां उसकी तकनीक काफी बेहतर होगी। ’’

इक्कीस साल का यह भारतीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में रन के लिये जूझ रहा है और एडीलेड में शुरूआती टेस्ट में वह शून्य और चार रन ही बना सके। सिडनी में अभ्यास मैचों में भी साव का स्कोर 40, 3, शून्य और 19 रन रहा।

स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक पर भी सवाल उठने लगे और खेल के कुछ महान खिलाड़ियों जैसे सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग ने टीम से उनके बाहर किये जाने की भी बात कही।

टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती मैच में लचर प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि साव की जगह उनके पूर्व अंडर-19 साथी शुभमन गिल को शामिल किया जाये जो अच्छी फार्म में दिख रहे हैं जिन्होंने गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में 43 और 65 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app