इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

By भाषा | Updated: February 16, 2021 13:26 IST2021-02-16T13:26:51+5:302021-02-16T13:26:51+5:30

India reach second place in WTC rankings with victory over England | इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

चेन्नई, 16 फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 317 रन की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

चेपॉक के मैदान पर इस जीत के साथ भारत डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में 69.7 अंक प्रतिशत और कुल 460 अंक के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तालिका की शीर्ष दो टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर जून में फाइनल खेलेगी।

न्यूजीलैंड के नाम 70 अंक प्रतिशत के साथ कुल 420 अंक है।

भारतीय टीम श्रृंखला का पहला मैच 227 रन से हार गयी थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रा की जरूरत है।

इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी।

विराट कोहली की टीम डब्ल्यूटीसी चक्र में छठी श्रृंखला खेल रही है जिसमें उसने 10 मैच जीते है जबकि उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 69.2 अंक प्रतिशत और कुल 332 अंकों के साथ दूसरे तथा इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड के नाम कुल 442 है जो 67 अंक प्रतिशत के बराबर है।

श्रृंखला का तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा। मोंटेरा मैदान में खेले जाना वाला यह दिन-रात्रि मैच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app