भारत ने गिल पर सॉव और पंत पर साहा को प्राथमिकता दी

By भाषा | Updated: December 16, 2020 14:05 IST2020-12-16T14:05:26+5:302020-12-16T14:05:26+5:30

India preferred Sauv over Gill and Saha over Pant | भारत ने गिल पर सॉव और पंत पर साहा को प्राथमिकता दी

भारत ने गिल पर सॉव और पंत पर साहा को प्राथमिकता दी

एडीलेड, 16 दिसंबर भारत ने अच्छी फार्म में चल रहे शुभमन गिल के बजाय पृथ्वी सॉव को मयंक अग्रवाल के सलामी जोड़ीदार के रूप में प्राथमिकता देकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये बुधवार को उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया।

सॉव खराब फार्म में चल रहे हैं और उनकी तकनीक पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि शुभमन गिल और केएल राहुल अभी उनकी रणनीति का हिस्सा नहीं हैं।

इसके साथ ही विकेटकीपर के चयन में अनुभवी ऋद्धिमान साहा को ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गयी है। पंत ने गुलाबी गेंद से खेले गये अभ्यास मैच में शतक लगाया था। साहा ने 50 रन की जुझारू पारी खेली थी जिसे टीम प्रबंधन ने तरजीह दी।

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गुरुवार को दिन रात्रि टेस्ट मैच से शुरू होगी।

पहले टेस्ट मैच के लिये भारतीय एकादश इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी सॉव, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app