इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत ने पहले आउटडोर सत्र में हिस्सा लिया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:53 IST2021-02-01T20:53:19+5:302021-02-01T20:53:19+5:30

India participated in first outdoor session before Test series against England | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत ने पहले आउटडोर सत्र में हिस्सा लिया

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत ने पहले आउटडोर सत्र में हिस्सा लिया

चेन्नई, एक फरवरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए यहां पहुंचने के बाद सोमवार को पहले आउटडोर सत्र में हिस्सा लिया।

टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शहर में छह दिवसीय पृथकवास पूरा करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी आउटडोर सत्र के साथ शुरू की।

पहला टेस्ट शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट भी इसी स्थल पर 13 फरवरी से खेला जाएगा।

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नेट सत्र में हिस्सा लेगी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के शहर में पहुंचने के बाद मंगलवार को दोपहर दो बजे से ट्रेनिंग करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app