भारत को बुमराह पर ज्यादा निर्भर रहने के बजाय सही संतुलन ढूंढने की जरूरत: मुरलीधरन

By भाषा | Published: October 29, 2021 08:59 PM2021-10-29T20:59:16+5:302021-10-29T20:59:16+5:30

India needs to find the right balance instead of relying heavily on Bumrah: Muralitharan | भारत को बुमराह पर ज्यादा निर्भर रहने के बजाय सही संतुलन ढूंढने की जरूरत: मुरलीधरन

भारत को बुमराह पर ज्यादा निर्भर रहने के बजाय सही संतुलन ढूंढने की जरूरत: मुरलीधरन

googleNewsNext

दुबई, 29 अक्टूबर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा ‘निर्भर’ है और यहां चल रहे टी20 विश्व कप में उन्हें एक स्पिनर को शामिल कर सही संतुलन ढूंढने के अलावा हार्दिक पंड्या से कुछ ओवर गेंदबाजी करानी चाहिए।

भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके। इससे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने आराम से 152 रन का लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की जो विश्व कप मैच में भारत पर उनकी पहली जीत है।

मुरलीधरन ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘गेंदबाजी के संबंध में मुझे जिस टीम की चिंता है, वो भारत है। जसप्रीत बुमराह ‘मैच विजेता’ हैं लेकिन गेंदबाजी के पहलू में वे उस पर अति निर्भर दिखते हैं। ’’

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों को खिलाया था लेकिन मुरलीधरन को लगता है कि कप्तान विराट कोहली अंतिम एकादश में रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं और साथ ही आल राउंडर हार्दिक पंड्या से कुछ ओवर करा सकते हैं जो पहले मैच में पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘वे टीम में एक लेग स्पिनर खिला सकते हैं या शायद रविचंद्रन अश्विन को। इससे दो तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के लिये हार्दिक पंड्या पर भी निर्भर कर सकते हैं। ’’

टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम 800 और वनडे क्रिकेट में 534 विकेट हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह बस बुमराह पर ज्यादा निर्भरता के बजाय सही संतुलन ढूंढना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जहां तक बेहतरीन स्थिति में होने की बात है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान अच्छी दिख रही है क्योंकि उन्होंने अपने ग्रुप में दो मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को हराया है। ’’

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘उनके पास अपार प्रतिभा है, जो हमेशा से रहा है लेकिन वेस्टइंडीज की तरह ही बीते समय में उनके लिये कुछ खराब दिन भी रहे जिसमें वे काफी खराब खेले थे। ’’

वर्ष 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

उन्होंने लिखा, ‘‘यह टीम अलग दिख रही है। मुझे नहीं पता कि लय कहां से आयी है, लेकिन वे लय में है और उनका गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है। ’’

उनका यह भी मानना है कि पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने से पाकिस्तान को काफी मदद मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app