T20 WC: भारत ने टी20 विश्व कप 2021 में बनाया सबसे तेज टीम अर्धशतक, जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

पेसर जसप्रीत बुमराह पुरुष टी20 में सर्वाधिक विकेट (64) लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमरहा ने टी20 विश्व कप 2021 में शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने 54वें टी20 मैच में 2 विकेट लेकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (63) को पीछे छोड़ा जिन्होंने 49 टी20 मैच खेले हैं।

By अनिल शर्मा | Updated: November 6, 2021 07:43 IST2021-11-06T07:31:12+5:302021-11-06T07:43:06+5:30

india made the fastest team half century in t20 World Cup 2021 jasprit bumrah became the highest wicket taker indian bowler | T20 WC: भारत ने टी20 विश्व कप 2021 में बनाया सबसे तेज टीम अर्धशतक, जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

T20 WC: भारत ने टी20 विश्व कप 2021 में बनाया सबसे तेज टीम अर्धशतक, जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

Highlightsटीम इंडिया के सामने स्कॉटलैंड ने जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य रखा था भारत ने इसे आसानी से दो विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में हासिल कर लियाभारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 में अब तक का सबसे तेज टीम अर्धशतक जड़ा

दुबईः भारत ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ 23 गेंद में 50 रन बनाकर टी20 विश्व कप 2021 में अब तक का सबसे तेज टीम अर्धशतक जड़ा। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और के.एल. राहुल ने पहली 23 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौके लगाए। टूर्नामेंट में पिछले सबसे तेज टीम अर्धशतक 3 बार 25 गेंदों में लगाए गए थे।

वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह पुरुष टी20I में सर्वाधिक विकेट (64) लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमरहा ने टी20 विश्व कप 2021 में शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने 54वें टी20 मैच में 2 विकेट लेकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (63) को पीछे छोड़ा जिन्होंने 49 टी20 मैच खेले हैं। इस मैच में बुमराह ने 3.4-1-10-2 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए।

बुमराह ने 18 वें ओवर में स्कॉटलैंड की पारी को समेटने के लिए मार्क वॉट को आउट किया और चहल के 63 विकेटों से आगे निकल गए। ICC World T20 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 55 विकेट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि बुमराह भारत के लिए 64 स्केल के साथ चार्ट में सबसे ऊपर हैं। बुमराह पुरुषों के T20 में सबसे अधिक मेडन ओवर भी हैं। भारत के इस तेज गेंदबाज ने 8 मेडन ओवर फेंके हैं जबकि श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान कुलशेखर ने छह मेडन फेंके हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 के अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य रखा था और भारत ने इसे आसानी से दो विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का नेट रन रेट ग्रुप-2 में सबसे बेहतर हो गया है। भारत को अफगानिस्तान को नेट रन रेट में पीछे छोड़ने के लिए 7.1 ओवर में मैच जीतना था। वहीं न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ने के लिए टीम इंडिया को 8.5 ओवर में जीत की दरकार थी।

Open in app