क्रिकेट के ढांचे में निवेश का भारत को मिल रहा फल : जहीर अब्बास

By भाषा | Updated: January 22, 2021 18:33 IST2021-01-22T18:33:44+5:302021-01-22T18:33:44+5:30

India is reaping the fruits of investment in cricket's structure: Zaheer Abbas | क्रिकेट के ढांचे में निवेश का भारत को मिल रहा फल : जहीर अब्बास

क्रिकेट के ढांचे में निवेश का भारत को मिल रहा फल : जहीर अब्बास

कराची, 22 जनवरी पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का मानना है कि पिछले एक दशक में क्रिकेट के ढांचे मे निवेश का फल भारत को मिल रहा है और इसकी बानगी आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत से मिली ।

अब्बास ने कहा ,‘‘ देखो भारतीय टीम कहां तक आ गई । उन्होंने आस्ट्रेलिया में तीन साल में दूसरी बार श्रृंखला जीती ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि भारत ने अपने क्रिकेट के ढांचे में पिछले एक दशक में काफी निवेश किया । उस कड़ी मेहनत का फल अब मिल रहा है ।’’

अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट के पतन की आलोचना करते हुए कहा कि सफलता की कुंजी सिर्फ कड़ी मेहनत है।

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट में मेरा हमेशा मानना रहा है कि सबसे अहम बात यह है कि कोई खिलाड़ी कितनी मेहनत कर रहा है और कितना समय खेल को दे रहा है ।किसी भी कोचिंग या सलाह से आप आला दर्जे के खिलाड़ी नहीं बन सकते जब तक कि खुद मेहनत ना करें ।’’

एशिया के ब्रैडमेन कहे जाने वाले अब्बास ने कहा कि भारत की आस्ट्रेलिया में जीत इसलिये भी अहम है क्योंकि वह विराट कोहली और कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मिली । उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भी अपने खेल पर और मेहनत करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app