भारत को पहली पारी में 33 रन की बढ़त

By भाषा | Updated: February 25, 2021 16:26 IST2021-02-25T16:26:31+5:302021-02-25T16:26:31+5:30

India got a lead of 33 runs in the first innings | भारत को पहली पारी में 33 रन की बढ़त

भारत को पहली पारी में 33 रन की बढ़त

अहमदाबाद, 25 फरवरी जो रूट ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाकर आठ रन देकर पांच विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने भारत को दिन रात्रि तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में 145 रन पर आउट कर दिया।

भारत को इस तरह से पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन पर आउट हो गयी थी। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद चाय का विश्राम ले लिया गया।

भारत ने सुबह तीन विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की टर्न लेती पर उसने बाकी बचे सात विकेट 46 रन के अंदर गंवा दिये।

रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 66 रन बनाये। उनके अलावा विराट कोहली (27), रविचंद्रन अश्विन (17), शुभमन गिल (11) और इशांत शर्मा (नाबाद 10) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

रूट ने अपनी कामचलाऊ ऑफ स्पिन से भारत का निचला मध्यक्रम लड़खड़ाया। बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 54 रन देकर चार विकेट लिये। रूट ने अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिये।

चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app