भारत का दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

By भाषा | Updated: December 6, 2020 13:39 IST2020-12-06T13:39:54+5:302020-12-06T13:39:54+5:30

India decide to bowl first after winning the toss in second T20 | भारत का दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत का दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

सिडनी, छह दिसंबर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने तीन बदलाव करते हुए चोटिल रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है।

आस्ट्रेलिया ने चोटिल कप्तान आरोन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के स्थान पर डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को टीम में जगह दी है।

फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड आस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app