India C vs India B, Final: कृष्णप्पा गौतम की विस्फोटक बल्लेबाजी, इंडिया बी ने जीता खिताब

टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया सी की ओर से प्रियम गर्ग (74), अक्षर पटेल (38) और जलज सक्सेना (37) ने साहसिक पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 4, 2019 04:48 PM2019-11-04T16:48:24+5:302019-11-04T17:26:29+5:30

India C vs India B, Final: India B won by 51 runs, Krishnappa Gowtham 35 not out | India C vs India B, Final: कृष्णप्पा गौतम की विस्फोटक बल्लेबाजी, इंडिया बी ने जीता खिताब

India C vs India B, Final: कृष्णप्पा गौतम की विस्फोटक बल्लेबाजी, इंडिया बी ने जीता खिताब

googleNewsNext

देवधर ट्रॉफी-2019-20 के फाइनल मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया सी को 51 रन से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी ने यशस्वी जायसवाल (54), केदार जाधव (86) और कृष्णप्पा गौतम की 10 गेंदों में तेजतर्रार 35 रन की पारी की बदौलत 283/7 का स्कोर खड़ा किया। इस दौर गौतम ने आखिरी ओवर में 31 रन कूट डाले। विपक्षी टीम की ओर से इशान पोरेल ने 5 शिकार किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी की टीम भी लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। प्रियम गर्ग ने 77 गेंद में सबसे ज्यादा 74 रन बनाये लेकिन मयंक अग्रवाल (28) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। कप्तान शुभमान गिल (एक), विराट सिंह (छह), सूर्यकांत यादव (तीन) , दिनेश कार्तिक (तीन) भी बल्ले से कुछ कमाल करने में नाकाम रहे।

इंडिया सी के आधे खिलाड़ी 77 रन पर पवेलियन लौट गये। गर्ग और पटेल (38) ने इसके बाद सूझबूझ से खेलते हुए पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। दोनों की छठे विकेट के लिए 63 की साझेदारी को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (43 रन पर दो विकेट) ने तोड़ा।

टीम इसके बाद बढ़ती जरूरी रनगति के दबाव में आ गयी। सक्सेना (नाबाद 37) और मयंक मार्कंडेय (27) ने आखिरी के ओवरों में संभल कर पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करना बेहतर समझा और ये टीम 9 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। इंडिया बी की तरफ से शाहबाज नदीम ने सर्वाधिक 4, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 शिकार किए।

Open in app