भारत ने इंग्लैंड को 205 रन पर समेटा

By भाषा | Updated: March 4, 2021 16:11 IST2021-03-04T16:11:22+5:302021-03-04T16:11:22+5:30

India bundled out England for 205 runs | भारत ने इंग्लैंड को 205 रन पर समेटा

भारत ने इंग्लैंड को 205 रन पर समेटा

अहमदाबाद, चार मार्च भारत ने चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर आउट कर दिया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी । स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले ।

भारत श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये बस ड्रॉ की जरूरत है । न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app