भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मेलबर्न में खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन 261 रनों पर सिमट गई। भारत की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने कुल 9 विकेट झटके।
सीरीज के पहले मैच में ऐडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था। जबकि पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 146 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है।
भारत की ऐतिहासिक जीत
यह पहली बार है जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रही और इनमें से 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। साथ ही भारत की यह 150वीं टेस्ट जीत भी है और ऐसा करने वाली यह दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। आस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं।
बारिश ने जब रोक दी सांसें
भारत के लिए पांचवें दिन की सुबह अच्छी नहीं रही और पहले सत्र का पूरा खेल बारिश के कारण बर्बाद हो गया। इस दौरान एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इसके बाद लंच को पहले लिये जाने का फैसला लिया गया। दूसरे सत्र में बारिश थमी और भारत को इतिहास रचने का मौका मिल गया।
भारत को पांचवें दिन की पहली सफलता दिन के चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। बुमराह ने पैट कमिंस (63) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगल ही ओवर में इशांत शर्मा ने नाथन लायन (7) को चलता कर भारत को जीत दिला दी। कमिंस ने 114 गेंदों की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।
भारत की जीत चौथे दिन ही पक्की हो गई थी पर कमिंस ने इंतजार लंब कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट एक समय चौथे दिन 176 पर ही गिर गये थे और माना जा रहा था कि टीम इंडिया चौथे दिन ही जीत का स्वाद चख लेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
पैट कमिंस ने पहले मिशेल स्टार्क (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की और फिर नौवें विकेट के लिए नाथन लायन (6) के साथ 43 रन की अविजित साझेदारी करते हुए भारत की जीत का इंतजार एक दिन और बढ़ा दिया।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 106 रन पर घोषित करते हुए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 27 रन देकर 6 विकेट लेते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भारत के लिए दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 42 और ऋषभ पंत ने 33 रन की पारी खेली। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन के स्कोर पर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 151 रन पर समेटते हुए भारत ने 292 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में समेटने में जसप्रीत बुमराह ने बड़ी भूमिका निभाई।
इसी साल टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। बुमराह ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिये और मैन ऑफ द मैच चुने गये।