भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड परीक्षण में नेगेटिव, मंगलवार से ट्रेनिंग करेंगे

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:29 IST2021-02-01T17:29:35+5:302021-02-01T17:29:35+5:30

India and England players will be negative in Kovid test, training from Tuesday | भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड परीक्षण में नेगेटिव, मंगलवार से ट्रेनिंग करेंगे

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड परीक्षण में नेगेटिव, मंगलवार से ट्रेनिंग करेंगे

चेन्नई, एक फरवरी भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य छह दिवसीय पृथकवास के दौरान हुए तीन कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए हैं जिससे शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट से तीन दिन पूर्व दोनों टीमों के पहले पूर्ण ट्रेनिंग सत्र का रास्ता साफ हो गया।

आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने अपने घरों में समय बिताया और फिर इसके बाद पिछले हफ्ते बुधवार से समूहों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े।

बीसीसीआई के अपडेट के अनुसार, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम ने आज चेन्नई में अपना पृथकवास पूरा किया। कोविड-19 के लिए नियमित अंतराल पर तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए और सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं। टीम का आज शाम पांच बजे से पहला आउटडोर सत्र होगा और नेट सत्र कल से शुरू होगा।’’

श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स का पृथकवास पहले ही पूरा हो चुका है और वे ट्रेनिंग कर रहे हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘कल हुए पीसीआर परीक्षण के सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं। इंग्लैंड की टीम अब पृथकवास से बाहर है और भारतीय समयानुसार कल दोपहर दो से पांच बजे तक स्टेडियम मे पूर्ण समूह के रूप में अभ्यास करेगी।’’

इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतकर बुधवार को चेन्नई पहुंची।

इंग्लैंड की टीम के सामने हालांकि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पिछली विरोधी टीम थी।

भारतीय टीम पिछले तीन साल में दो बार आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतकर आत्मविश्वास से भरी है। भारत ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app