World Test Championship final: भारत . न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश

इसमें से 50 प्रतिशत आईसीसी के प्रायोजक और अन्य हितधारकों का होगा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 11:45 IST2021-05-20T11:34:11+5:302021-05-20T11:45:25+5:30

India . 4000 spectators enter New Zealand World Test Championship final | World Test Championship final: भारत . न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश

World Test Championship final: भारत . न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश

Highlightsविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगाहैंपशर काउंटी क्लब के प्रमुख् रॉड ब्रांसग्रोव ने यह जानकारी दी इसमें से 50 प्रतिशत आईसीसी के प्रायोजक और अन्य हितधारकों का होगा

साउथम्पटन:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगा ।

हैंपशर काउंटी क्लब के प्रमुख् रॉड ब्रांसग्रोव ने यह जानकारी दी । ब्रिटेन में कोरोना महामारी के हालात सुधरने के बाद करीब 1500 लोगों को लीसेस्टरशर और हैंपशर के बीच काउंटी मैच देखने की अनुमति दी गई थी ।

रॉड ने क्रिकबज से कहा ,‘‘हम आज से चार दिवसीय काउंटी मैच की मेजबानी कर रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद पहली बार दर्शकों को इंग्लैंड में काउंटी मैच देखने की अनुमति मिली है । इस दौर के बाकी काउंटी मैच कल शुरू होंगे और इनमें भी दर्शक आयेंगे ।’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में 4000 दर्शकों को अनुमति दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें से 50 प्रतिशत आईसीसी के प्रायोजक और अन्य हितधारकों का होगा । हम 2000 टिकट बेचेंगे ।हमें दर्शकों की ओर से दुगुने से अधिक आवेदन मिल चुके हैं ।’’

इस समय मुंबई में पृथकवास में रह रही भारतीय टीम दो जून को रवाना होगी । विराट कोहली और उनकी टीम साउथम्पटन में दस दिन पृथकवास में रहेंगे लेकिन उन्हें अभ्यास की अनुमति रहेगी ।

रॉड ने कहा ,‘‘हम भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं । हम उनकी मेजबानी के लिये तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app