कोहली ने ये खास रिकॉर्ड बनाकर धोनी को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

कोहली ने मैच खत्म होने के बाद भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Updated: October 25, 2018 15:33 IST

Open in App

विंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली ने 157 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने मैच खत्म होने के बाद भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।

दरअसल, भारत और विंडीज मैच टाई होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह विराट कोहली का एक कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल मैच में 18वां मैन ऑफ द मैच था।

इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था, जिन्होंने कप्तान के तौर पर 17 मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया था। कोहली और धोनी के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के नाम कप्तान के तौर पर 14 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है।

बता दें कि भारत और विंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई पर खत्म हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर विराट कोहली की (नाबाद 157 रन) और अंबाती रायुडू (73) की शानदार पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज की टीम भी 50 ओवरों में शाई होप (नाबाद 123 रन) और शिमरोन हेटमायेर (94) की पारी के बाद सात विकेट गंवाकर 321 रन ही बना सकी।

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्डसौरव गांगुलीमोहम्मद अज़हरुद्दीन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या