अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) ने स्विंग गेंदबाजी का खूबसूरत नमूना पेश करते हुए भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत दिला दी। भारत ने एंटीगा में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को चौथे दिन 318 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया तो बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
कोहली की विदेशी धरती पर बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में यह 12वीं जीत है, जबकि सौरव गांगुली ने घर के बाहर टीम इंडिया को 11 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी। गांगुली ने 28 मैचों में 11 जीत दिलाई थी, जबकि कोहली ने 26 मैचों में कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 12वीं बार जीत दिलाई है।
कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने की बराबरी कर ली है। कोहली ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को 27 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है, जबकि इससे पहले धोनी भी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 27 जीत दिला चुके हैं।
हालांकि कोहली ने धोनी के कम मैचों में 27 जीत हासिल की है। कोहली ने 47 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि धोनी ने 27 मैच जीतने के लिए 60 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 297 रन बनाए थे और इसके बाद विंडीज को 222 रनों पर समेट दिया था। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य दिया। विंडीज टीम अपनी दूसरी पारी मे 100 रन बनाकर ढेर हो गई।